राष्ट्रीय

गणेश विसर्जन के दौरान 10 बच्चे डूबे, 3 लड़कियों समेत 4 की मौत..!

दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया के ग्राम नियाउल बड़ेनिया स्थित बाबा मंदिर परिसर में आज चीख-पुकार मच गई. तालाब में गणेश विसर्जन करने गए 10 बच्चे डूब गए. हादसे में 3 लड़कियों समेत 4 नाबालिगों की मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारी और होम गार्ड की टीम पहुंची. जिन्होंने बच्चों को पूल से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. दोनों बच्चों की हालत को देखते हुए ग्वालियर रैफर किया गया है। एक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नियाउल गांव में बच्चों ने अपने घरों में गणेश जी की स्थापना की थी. आज शाम करीब 6.30 बजे वे बुडेनिया स्थित बाबा मंदिर परिसर में विसर्जन करने पहुंचे. बच्चे वहां पूजा करने के लिए भगवान गणेश का विसर्जन करने लगे। इस दौरान एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया. बच्चे को बचाने के लिए बाकी बच्चे भी तालाब में चले गये. जिसके चलते ये हादसा हुआ, हादसे में तीन लड़कियों समेत चार लोगों की मौत हो गई. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिनकी सूचना पर पुलिस-जिला प्रशासन के अधिकारी और होम गार्ड की टीमें पहुंचीं. सभी को पूल से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया.

दो बच्चों की हालत को देखते हुए उन्हें ग्वालियर के अस्पताल रेफर कर दिया गया।7 हादसे की खबर मिलते ही बच्चों के परिजन पहुंच गए। होम गार्ड की टीम अभी भी पूल में खोजबीन कर रही है ताकि कोई और बच्चा न फंसा हो. पुलिस अधिकारियों से पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि हर साल बालक इस कुंड में गणेश जी की प्रतिमा विसर्जित करने जाते हैं, जो करीब 5-6 फीट ही गहरा है, लेकिन विसर्जन को देखते हुए विसर्जन के लिए बनाये गये कुएं की गहराई कम हो गयी है. बढ़ गया है. दिया गया था. बच्चों को इसकी जानकारी नहीं थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ है.

इन बच्चों की मौत-
अंश पिता ब्रजमोहन पाल उम्र 14 वर्ष
प्रतिज्ञा पिता जहर सिंह 15 वर्ष
कृष्णा पिता रामहजूर पाल 16 वर्ष
आस्था के पिता श्रीराम पाल 15 साल के हैं

मृत बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता-
इस घटना के बाद जिला अस्पताल पहुंचे दतिया कलेक्टर संदीप माकिन ने एसडीएम और तहसीलदार को मृत बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने घायल बच्चों के परिजनों को हरसंभव मदद देने की भी बात कही.

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV