राष्ट्रीय

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस में लिखे गए भगवा जलेगा..फ्री कश्मीर जैसे विवादित नारे

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी परिसर में कुछ अज्ञात लोगों ने विवादित नारे लिखे हैं. दीवारों पर ‘फ्री कश्मीर’ और ‘भगवा जलेगा’ जैसी आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. परिसर की कुछ दीवारों पर “सीएए-एनआरसी” के ऊपर क्रॉस के निशान हैं और “तेरी कब्र खुदेगी” जैसे विवादास्पद नारे लिखे हुए हैं।

यूनिवर्सिटी में ऐसे मामले पहली बार सामने नहीं आए हैं. पिछले साल कुछ छात्रों ने कथित तौर पर ‘कश्मीर की आजादी’ जैसे पोस्टर लगाए थे. “कश्मीर की आज़ादी, आज़ाद फ़िलिस्तीन, आत्मनिर्णय का अधिकार, अमर रहें, डीएसयू” जैसी विवादास्पद बातें लिखी गईं। ताजा मामला स्कूल ऑफ लैंग्वेज बिल्डिंग-2 का है, जहां विवादित नारे लिखे गए हैं. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि देश इस समय पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लाने की बात कर रहा है और वे अपने कश्मीर की आजादी की बात कर रहे हैं. पता नहीं ये लोग किस गलतफहमी में रहते हैं. उन्होंने कहा, ”मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि जिन लोगों ने ऐसी बातें लिखी हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.”इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. कहा कि राहुल गांधी टुकड़े-टुकड़े गैंग को बढ़ावा देने के लिए अक्सर जेएनयू जाते रहते हैं और देश को जलाने की ये सारी साजिशें उन्हीं के इशारे पर हो रही हैं.

पिछले साल, जेएनयू परिसर की दीवारों को ब्राह्मण विरोधी नारों से रंग दिया गया था। विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज-द्वितीय भवन में नारे लगे हुए थे, “ब्राह्मण परिसर छोड़ो”, “वहां खून होगा”, “ब्राह्मण भारत छोड़ो” और “ब्राह्मण-बनिया, हम आ रहे हैं!” ‘हम बदला लेंगे’ जैसी आपत्तिजनक बातें लिखी गईं. कॉलेज प्रशासन ने इस घटना की निंदा की और कहा कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी क्योंकि जेएनयू सभी के लिए है.

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV