टूरिस्ट बस 100 फीट गहरी खाई में गिरी, 3 महिलाओं समेत 8 की मौत, 35 घायल

चेन्नई. तमिलनाडु में शनिवार देर शाम एक गंभीर सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. शुरुआती जांच में हादसे की वजह सामने वाली कार की लाइट आंखों पर पड़ना बताई जा रही है, जिसके बाद टूरिस्ट बस के ड्राइवर ने उस पर से नियंत्रण खो दिया. इसके तुरंत बाद बस करीब 100 फीट नीचे खाई में गिर गई.
फिलहाल घायलों को कुन्नूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मरने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की, 8-8 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख और 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. कम घायलों को मुआवजे का ऐलान किया गया है. हालांकि जांच जारी है.
हादसा मारापलम के पास हुआ. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कोयंबटूर के दक्षिणी जिले ऊटी से पर्यटकों को लेकर एक व्यक्ति मेट्टुपालयम जा रहा था. नाव पर पुरुष-महिलाएं और बच्चे समेत कुल 55 लोग सवार थे। बस अचानक अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी. पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे।
इस घटना के बारे में बात करते हुए कोयंबटूर जोन के पुलिस उपमहानिरीक्षक सरवन सुंदर ने 3 महिलाओं और एक बच्चे समेत कुल 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि हादसे की आगे की जांच जारी है, जबकि अभी तक यह सामने आया है कि बस के ड्राइवर की आंखों पर रोशनी पड़ने के कारण उसने संतुलन खो दिया, जिसके बाद बस नीलगिरि की पहाड़ियों में करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी. 8 लोग खाई में गिर गए और 35 लोग घायल हो गए.