राष्ट्रीय

छेड़छाड़ से तंग आकर 2 छात्राओं ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप

प्रतापगढ़. राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य प्रतापगढ़ जिले से डराने वाली खबर सामने आई है. यहां दो स्कूली छात्राओं ने छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. इस घटना से इलाके के लोगों में काफी गुस्सा है. फिलहाल पुलिस मेडिकल बोर्ड से छात्रों का पोस्टमार्टम करा रही है.

पुलिस के मुताबिक, मामला प्रतापगढ़ जिले के घंटाली थाना क्षेत्र का है. यहां शुक्रवार रात जहर खाने से दो छात्राओं की मौत हो गई। ये दोनों छात्र आपस में चचेरे भाई-बहन थे. वह पीपलखूंट में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रही थी। दोनों लड़कियां 12वीं कक्षा में पढ़ती थीं। वह अपने चार सहपाठियों से परेशान थी. वे उन्हें अवैध संबंध बनाने के लिए बहकाते और पीटते थे। इससे छात्र परेशान थे.

 

छात्रों ने 6 अक्टूबर को पुलिस में मामला दर्ज कराया

इससे तंग आकर दोनों ने शुक्रवार रात जहर खा लिया। पुलिस इस पहलू पर भी काम कर रही है कि बच्चियों के साथ रेप जैसी कोई घटना न हो. इन सभी मुद्दों को लेकर छात्रों की ओर से 6 अक्टूबर को पीपलखूंट थाने में मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद जब छात्राएं अपने घर लौट रही थीं तो आरोपियों ने मिलकर दोनों छात्रों के साथ छेड़खानी की और उनके साथ मारपीट की.

सुबह दोनों बहनें नाले में बेहोश पड़ी थीं

बाद में दोनों छात्र रात में अपने घर पहुंचे और अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. रात को सभी घरवाले सो गये. सुबह परिवार का एक सदस्य पानी भरने गया तो देखा कि दोनों चचेरी बहनें नाले के पास बेहोश पड़ी हैं और उल्टी कर रही हैं. उनके परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर दोनों को 108 एंबुलेंस से प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है

वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा सक्रिय हो गया. घंटाली, पीपलखूंट व कोतवाली पुलिस अधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना के बारे में बात की। घंटाली थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि इस मामले में कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV