एक शख्स के बैंक खाते में आ गये 753 करोड़ रुपये, पढ़े फिर क्या हुआ

चेन्नई. एक शख्स के बैंक खाते में अचानक करोड़ों रुपये आने का मामला सामने आया है। दरअसल, जिस शख्स के बैंक खाते में करोड़ों रुपये जमा हुए हैं, उससे उसके दोस्त ने 2000 रुपये का लोन मांगा. शख्स ने अपने दोस्त को मोबाइल बैंकिंग के जरिए 2000 रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद उन्होंने अपने खाते में मौजूद बैलेंस के बारे में जानना चाहा. उन्होंने अपना बैंक बैलेंस चेक किया तो उनके खाते में 753 करोड़ रुपये मिले।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना चेन्नई फार्मेसी के कर्मचारी मोहम्मद इदरीस के साथ हुई है. इदरीस ने कहा कि उसने अपने दोस्त को 2,000 रुपये ट्रांसफर किए थे. इसके बाद उनके बैंक खाते में 753 करोड़ रुपये आ गए. इदरीश ने बताया कि घटना शनिवार की है.
फार्मेसी स्टाफ ने बैंक को सूचना दी
इदरीस के मुताबिक जब उन्हें अपने खाते में करोड़ों रुपये का बैंक बैलेंस होने की जानकारी मिली तो उन्होंने अपने बैंक (कोटक महिंद्रा) को इसकी जानकारी दी. मामले की जानकारी के बाद बैंक ने इदरीस का बैंक खाता कुछ समय के लिए फ्रीज कर दिया था. फिलहाल इस मामले में ज्यादा अपडेट नहीं है.
बता दें कि तमिलनाडु में यह इस तरह की तीसरी घटना है। इससे पहले चेन्नई के राजकुमार नाम के कैब ड्राइवर के अकाउंट में गलती से 9 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर हो गए थे. करोड़ों रुपये ट्रांसफर होने के बाद कैब ड्राइवर को इसकी जानकारी हुई तो उसने अपने बैंक (तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक) को इसकी जानकारी दी। जांच में पता चला कि यह बैंक की गलती थी. इसके बाद बैंक ने कैब ड्राइवर के खाते में जमा रकम बैंक में ट्रांसफर कर दी. घटना के बाद तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक के सीईओ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले तंजावुर के गणेशन नाम के शख्स के बैंक खाते में अचानक 756 करोड़ रुपये पहुंच गए थे.