तेलंगाना के सीएम केसीआर की पत्नी ने भगवान वेंकटेश के सामने मुंडवाया सिर

नई दिल्ली। तेलंगाना विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. तेलंगाना चुनाव की तारीख घोषित होने के कुछ घंटे बाद मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की पत्नी शोभा तिरुमाला मंदिर पहुंचीं। यहां उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए और अर्चना सेवा में हिस्सा लिया। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अधिकारियों ने केसीआर की पत्नी को भगवान वेंकटेश्वर की एक छवि भेंट की।
शोभा अपनी यात्रा के दौरान रात भर तिरुमाला में रुकीं। वह सुबह-सुबह मंदिर पहुंची और यहां अपना सिर मुंडवाकर भगवान वेंकटेश को अपने बाल चढ़ाए। केसीआर की पत्नी शोभा और परिवार के अन्य सदस्यों ने श्रीकालाहस्ती मुक्कमती में विशेष पूजा की। केसीआर की पत्नी पूजा-पाठ में बहुत विश्वास रखती हैं. वह अक्सर धार्मिक कार्यक्रमों में भी नजर आती रहती हैं.केसीआर पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं. बताया जा रहा है कि केसीआर इसी महीने की 15 तारीख से चुनाव मैदान में उतरेंगे.