जी-20 के लिए तैयार भारत मंडपम में फव्वारों से पीतल की 24 नोजल हो गयी चोरी

नई दिल्ली। जी-20 के दौरान भारत मंडपम और आसपास के इलाकों में सजावट के लिए जो फव्वारे लगाए गए थे, उनका रख-रखाव तो दूर, पीडब्ल्यूडी उनका रखरखाव तक नहीं कर पा रहा है। भारत मंडपम के गेट नंबर 4 के पास जो बड़ा फव्वारा लगा था, उसके 24 नोजल एक ही रात में चारी हो गए हैं. राजघाट के पास लगे तीन फव्वारों से भी नोजल चोरी होने की शिकायत मिली है। दिल्ली गेट के पास का फव्वारा पानी के अभाव में कई दिनों से बंद है।पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मुताबिक सबसे बड़ा फव्वारा भैरो मार्ग पर बनाया गया है, जिसमें 24 छोटे फव्वारे हैं। सोमवार की रात किसी ने फव्वारे के सभी नोजल चोरी कर लिए। इससे पहले भी प्रगति मैदान के आसपास के फव्वारों से नोजल चोरी होने की शिकायतें अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में दर्ज की गई थीं।
दिल्ली गेट के पास बने फव्वारे में पानी की कमी है। यहां तीन फव्वारे हैं, जिनमें से दो पानी की कमी के कारण दो दिनों से बंद हैं। कई मिट्टी के बर्तनों की चोरी की भी शिकायत है. PWD ने बताया कि कुछ जगहों पर सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि हर जगह सुरक्षा गार्ड तैनात करना संभव नहीं है.