राष्ट्रीय

बम और हथियारों के साथ पकड़े गए लश्कर के दो आतंकी, रच रहे थे धमाके की साजिश

चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. पुलिस ने कहा कि दोनों संदिग्ध आतंकवादियों के पास से दो आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज), दो हैंड ग्रेनेड, एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 24 कारतूस, एक टाइमर स्विच, आठ डेटोनेटर और चार बैटरी बरामद की गई हैं। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि अमृतसर पुलिस के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ ने एक केंद्रीय एजेंसी के सहयोग से यह अभियान चलाया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी साझा की।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि ‘स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल-अमृतसर ने एक केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाकर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करके और जम्मू-कश्मीर में रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार करके एक बड़ी सफलता दर्ज की है। यादव ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य फिरदौस अहमद भट आतंकी मॉड्यूल चला रहा था. उन्होंने दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी को ‘पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे आतंकवादी मॉड्यूल के लिए बड़ा झटका’ बताया.

पंजाब पुलिस ने पिछले 15 महीनों में 197 आतंकवादियों और उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस ने इस दौरान 32 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. अमृतसर में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (एसएसओसी) के संयुक्त ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल के भंडाफोड़ के बाद गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों की संख्या अब 200 तक पहुंच गई है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि त्योहारों के चलते पुलिस की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है. पुलिस को अंतरराज्यीय नाकेबंदी करने के निर्देश दिए गए हैं। पंजाब पुलिस ने पिछले 15 महीनों में आतंकवादियों से 32 राइफलें, 222 रिवॉल्वर, पिस्तौल, 9 टिफिन इम्प्रोवाइज्ड विस्फोटक उपकरण बरामद किए हैं।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV