कोलकाता के पूजा पंडाल में लगी पीएम मोदी की मूर्ति, साथ में इन नेताओं की भी मूर्ति

कोलकाता. दुर्गोत्सव के मौके पर पश्चिम बंगाल में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बनाए गए हैं. इन पूजा पंडालों में देवी दुर्गा की मूर्तियां भी स्थापित की जाती हैं। ऐसे में कोलकाता के कंकुदागाछी स्थित एक पूजा पंडाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की प्रतिमा स्थापित की गई है.
पीएम की प्रतिमा भक्तों को पंडाल में आने और मां दुर्गा के दर्शन के लिए आकर्षित करेगी. इस पूजा पंडाल के आयोजक विश्वजीत सरकार की मानें तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक हैं. उन्होंने कहा कि उनके भाई बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता थे, जो पार्टी के लिए अपना खून पसीना बहाते थे. पार्टी के लिए उनका संघर्ष ही उनका काल बन गया और वे चुनावी हिंसा का शिकार हो गये.
सोशल मीडिया पर वायरल
आयोजक ने आगे कहा कि वह हर साल दुर्गा पूजा के दौरान उद्घाटन के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित करते हैं और पार्टी उनके निमंत्रण को कभी अस्वीकार नहीं करती है. लेकिन इस बार उन्होंने दुर्गोत्सव के मौके पर कुछ ऐसा किया है जो चर्चा का विषय बन गया है और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.