एनडीए में शामिल होने पर पूर्व पीएम देवेगौड़ा को बड़ा झटका, जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष बोले- बीजेपी के साथ नहीं

बेंगलुरु. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जेडीएस पर विभाजन का खतरा मंडरा रहा है. बीजेपी का दामन थामने वाली जेडीएस ने 28 विपक्षी दलों के गठबंधन में शामिल होने से इनकार कर दिया है. हालांकि, कर्नाटक में जेडीएस प्रमुख इब्राहिम ने कहा है कि वह देवेगौड़ा के फैसले से सहमत नहीं हैं. कर्नाटक जेडीएस प्रमुख इब्राहिम ने जेडीएस सुप्रीमो देवगौड़ा के एनडीए में शामिल होने के फैसले को खारिज कर दिया है.बीजेपी के साथ जनता दल (एस) के गठबंधन के फैसले को खारिज करते हुए सीएम इब्राहिम ने कहा, क्योंकि उनका गुट धर्मनिरपेक्ष है, इसलिए मूल जद (एस) है. प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते वह कर्नाटक में संगठन को लेकर फैसले ले सकते हैं. पार्टी सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा के फैसले को खारिज करते हुए इब्राहिम ने सोमवार को कहा कि जेडीएस बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल नहीं होगी.
जेडीएस-एनडीए गठबंधन पर सहमति नहीं
पूर्व केंद्रीय मंत्री इब्राहिम ने पार्टी में संभावित विभाजन का संकेत देते हुए कहा, जेडीएस सुप्रीमो देवेगौड़ा को बीजेपी के साथ गठबंधन पर अपनी सहमति नहीं देनी चाहिए. पड़ोसी राज्यों में कई लोगों ने पार्टी छोड़ दी है. इब्राहिम ने पार्टी के कुछ नेताओं के साथ बैठक के बाद कहा, हमारा पहला फैसला यह है कि जद (एस) एनडीए के साथ नहीं जाएगी। दूसरा फैसला देवेगौड़ा का अनुरोध था कि वह जेडीएस और एनडीए के गठबंधन पर सहमत न हों.
जेडीएस सुप्रीमो देवेगौड़ा की अपील
भाजपा-जद(एस) समझौते के बाद केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में जद(एस) नेताओं के पार्टी छोड़ने की घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने पूर्व पीएम देवेगौड़ा से कहा, कर्नाटक में आपके प्रति हमारे मन में अब भी स्नेह है. इब्राहिम के मुताबिक देवेगौड़ा उनके पिता समान हैं. हम उनसे (गौड़ा से) कहेंगे कि हमें बीजेपी से कोई संबंध नहीं रखना चाहिए.’
क्या जेडीएस दो फाड़ हो गई है?
इब्राहिम ने कहा कि वह एक कोर कमेटी बनाएंगे, जो देवेगौड़ा से मिलकर आज की बैठक में लिए गए फैसले से अवगत कराएगी. बता दें कि एचडी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री रहे इब्राहिम ने अपने गुट को असली जद (एस) बताया है। उन्होंने दावा किया कि उनका समूह धर्मनिरपेक्ष है.
प्रदेश अध्यक्ष ही गठबंधन का फैसला करेंगे
पूछा गया है कि अगर गौड़ा और उनके बेटे एचडी कुमारस्वामी उनके फैसले से सहमत नहीं हैं तो भविष्य में क्या कदम उठाएंगे? इस पर इब्राहिम ने कहा, मैं राज्य का राष्ट्रपति हूं. मुझे राज्य में अपनी पार्टी के बारे में फैसला करना है, जो मैं करूंगा.’ मैं पहले ही फैसला ले लूंगा. हमने तय किया है कि हम बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे.’
जेडीएस विधायकों की प्रतिक्रिया का इंतजार करना होगा
उन्होंने कहा, अगर देवेगौड़ा और कुमारस्वामी ने बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया है तो उन्हें जाने दें. हम उनसे (गौड़ा और कुमारस्वामी से) नहीं जाने के लिए कह रहे हैं। अगर वे जाते हैं तो हम उन्हें मजबूर नहीं कर सकते. इब्राहिम के मुताबिक जेडीएस विधायकों के साथ रिश्ते को लेकर अभी इंतजार करना होगा. विधायक क्या निर्णय लेंगे यह तो भविष्य में पता चलेगा.
विधायकों से निजी मुलाकात करेंगे
इब्राहिम ने दावा किया कि कई विधायक उनके संपर्क में हैं. हालाँकि, उन्होंने नाम बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, अगर मैं उनके (विधायकों के) नाम का खुलासा करूंगा तो इससे दबाव बनेगा. मैं विधायकों से अकेले में मुलाकात करूंगा.
बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया
आपको बता दें कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को जद(एस) में दूसरे नंबर का नेता माना जाता है। उन्होंने 22 सितंबर को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद एनडीए में शामिल होने का फैसला किया था।