केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा, 1 जुलाई 23 से लागू, सैलरी में होगी बढ़ोतरी

नई दिल्ली। कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा दिया है. पहले यह 42 फीसदी था, जो अब बढ़कर 46 फीसदी हो गया है. महंगाई भत्ता बढ़ने से 52 लाख से ज्यादा केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 60 लाख से ज्यादा पेंशनभोगियों को सीधा फायदा होगा.ता दें कि बुधवार (18 अक्टूबर) को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते (डीए) पर फैसला लिया गया. केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई 2023 से बढ़ा हुआ DA मिलेगा. कर्मचारी और 60 लाख पेंशनभोगी। बता दें कि केंद्र सरकार साल में दो बार जनवरी और जून में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाती है. 2023 की पहली छमाही में सरकार ने कर्मचारियों का DA 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया था. अब दूसरी छमाही के लिए डीए बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया है.
46 फीसदी डीए के बाद कितनी बढ़ेगी सैलरी?
डीए 46 फीसदी होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा खासा इजाफा होगा. उदाहरण के तौर पर अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी का मूल वेतन 24,000 रुपये है तो मौजूदा डीए 42 फीसदी के हिसाब से 10,080 रुपये है. वहीं, डीए 46 फीसदी होने से सैलरी में 11,040 रुपये की बढ़ोतरी होगी. यानी हर महीने कर्मचारी की सैलरी 920 रुपये बढ़ जाएगी.
महंगाई भत्ता क्या है?
महंगाई भत्ता (डीए) तेजी से बढ़ती महंगाई में सरकारी कर्मचारियों के जीवन स्तर को सुचारू करने के लिए दिया जाने वाला भत्ता है। ये पैसा सरकारी कर्मचारियों के अलावा पेंशनभोगियों को भी मिलता है. इसकी गणना मौजूदा महंगाई दर के अनुसार हर 6 महीने (जनवरी-जुलाई) में वेतनमान के आधार पर कर्मचारियों के मूल वेतन पर आधारित होती है।