दिवाली और छठ पूजा पर रेलवे 34 अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा

नई दिल्ली। दशहरा, फिर दिवाली और छठ पूजा के चलते बड़ी संख्या में लोग शहरों से गांवों और बाद में गांवों से शहरों की ओर रुख करेंगे. त्योहारी भीड़ को देखते हुए रेलवे 34 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जो 377 फेरियां लगाएंगी। इन ट्रेनों में सीटों की कुल संख्या 5980 होगी. इनमें से 1326 जनरल क्लास, 3328 स्लीपर और 2513 सीटें एसी कोच में होंगी।
इसके अलावा त्योहारी सीजन में यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए 69 ट्रेनों में 152 अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं. इस अलर्ट में रेलवे ने यात्रियों को टिकट दलालों से बचने की सलाह दी है. इसके अलावा रेलवे ट्रैक की लगातार निगरानी की जाएगी और उनके आसपास होने वाली घटनाओं पर भी नजर रखी जाएगी. रेलवे ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.
भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 34 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन स्पेशल ट्रेनों में 5980 सीटें होंगी. उत्तर रेलवे जीएम शोभन चौधरी ने कहा कि अब दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसके बाद दिवाली और छठ पूजा के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष उपाय किये जायेंगे.
छठ पूजा के कारण दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों से बड़ी संख्या में लोग यूपी और बिहार के शहरों की ओर यात्रा करते हैं, इसलिए इस रूट की ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव अधिक रहता है। इसलिए रेलवे इस रूट पर विशेष ध्यान दे रहा है. दिल्ली से यूपी और बिहार के लिए ज्यादातर स्पेशल ट्रेनें आनंद बिहार स्टेशन से चलेंगी.