राष्ट्रीय

अगले महीने से बैंड बाजा बजेगा, बारात निकलेगी, 35 लाख शादियों से 4.25 लाख करोड़ का बिजनेस होगा.

नई दिल्ली। अगले महीने 23 नवंबर से शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि इस सीजन में देशभर में 23 दिनों में 35 लाख शादियां होंगी. इतना ही नहीं, शादी कार्यक्रम से जुड़ी इंडस्ट्री को भी खूब पैसा मिलने वाला है, क्योंकि वेडिंग इंडस्ट्री इस बार 4.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली है.

2022 में हुईं इतनी शादियां!

आई कैट रिसर्च एंड ट्रेड डेवलपमेंट सोसायटी की हालिया सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 2022 के मुकाबले ज्यादा शादियां होंगी। इससे शादियों से जुड़े उद्योगों को भी बड़ा मुनाफा होने की उम्मीद है. सर्वे में बताया गया है कि साल 2022 में करीब 32 लाख शादियों में 3.75 लाख करोड़ का कारोबार हुआ. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सर्वे देश के 20 प्रमुख शहरों के कारोबारियों और सेवा प्रदाताओं के आधार पर जारी किया गया है।

इसका एक बड़ा हिस्सा दूल्हा-दुल्हन पर खर्च किया जाता है

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि शादियों की संख्या को देखते हुए इस बार कारोबार की बेहतर संभावना है. इसे देखते हुए देश के व्यापारियों ने भी बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं. सर्वे में यह भी बताया गया है कि शादी के कुल खर्च का 20 फीसदी हिस्सा दूल्हा-दुल्हन पर खर्च किया जाता है, जबकि बाकी 80 फीसदी पूरे आयोजन पर खर्च किया जाता है. सर्वे के मुताबिक अकेले दिल्ली में इस बार 3.5 लाख से ज्यादा शादियां होंगी.

ये हैं नवंबर और दिसंबर की शुभ तारीखें

बताया गया है कि इस बार विवाह के लिए 11 शुभ मुहूर्त हैं। बताया गया है कि यह सीजन 23 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगा. नवंबर की बात करें तो दिसंबर में 23, 24, 27, 28, 29 तारीखें शुभ हैं जबकि दिसंबर में 3, 4, 7, 8, 9, 15 तारीखें शुभ हैं। इसलिए जिन परिवारों में शादियां होनी हैं, वहां तैयारियां तेज हो गई हैं। घरों की रंगाई-पोताई का काम भी शुरू हो गया है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV