मुस्लिम लड़कियों को राहत, कर्नाटक सरकार ने हिजाब पहनकर परीक्षा देने का फैसला किया

नई दिल्ली। कर्नाटक सरकार ने हिजाब को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान छात्राओं को हिजाब पहनने की इजाजत दे दी है। सरकार के इस फैसले के बाद छात्राएं हिजाब पहनकर परीक्षा दे सकेंगी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राज्य के शिक्षा मंत्री एमसी सुधाकर ने हिजाब मुद्दे को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में लड़कियों को परीक्षा के दौरान हिजाब पहनने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया.
इस मामले में शिक्षा मंत्री एमसी सुधाकर का कहना है कि हिजाब को लेकर कुछ लोग विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, ये लोग परीक्षा में हिजाब पहनने पर आपत्ति जताकर माहौल खराब करना और भ्रम पैदा करना चाहते हैं. आगे शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने सभी लोगों की आजादी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा में हिजाब पहनकर भी पेपर देने की इजाजत है. कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद के अनुसार कपड़े पहनकर परीक्षा दे सकता है। उस पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.
गौरतलब है कि हिजाब पहनने को लेकर कर्नाटक में काफी बवाल हुआ था. 2022 में उडुपी जिले के पीयू गवर्नमेंट कॉलेज में प्रशासन ने छात्राओं के हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया था. उन्हें कॉलेज में प्रवेश नहीं करने दिया गया. इसे लेकर काफी हंगामा हुआ. कॉलेज के फैसले के खिलाफ छात्रों ने कॉलेज के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. कॉलेज के इस फैसले ने तूल पकड़ लिया. उडुपी के कई कॉलेजों में छात्र गले में भगवा स्कार्फ पहनने लगे. धीरे-धीरे यह मामला कर्नाटक के अन्य हिस्सों तक फैल गया था। जिसके चलते लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।इस मामले पर कर्नाटक की राजनीति भी गरमा गई।