राष्ट्रीय

राजस्थान बीजेपी में घमासान, लिस्ट जारी होने के बाद 4500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा करने में जुटी हुई है. बीजेपी और कांग्रेस अब तक उम्मीदवारों की दो-दो लिस्ट जारी कर चुकी हैं. ऐसे में कई सीटों पर बगावत शुरू हो गई है. कांग्रेस से ज्यादा बगावत बीजेपी में है. अलवर, जयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर समेत कई सीटों पर पार्टी को बगावत का खतरा है. अगर बागियों ने चुनाव में पर्चा दाखिल किया तो पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

ऐसा ही विरोध मकराना विधानसभा सीट से आ रहा है. पार्टी ने मकराना विधानसभा से सुमित्रा भींचर को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में युवा नेता और सरपंच प्रकाश भाकर ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है. सरपंच के आह्वान पर पार्टी के 4500 कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है. इनमें 190 बूथ अध्यक्ष, 5 मंडल अध्यक्ष, 17 आईटी संयोजक, युवा मोर्चा के तीन मंडल अध्यक्ष और 3500 से ज्यादा पन्ना प्रमुखों ने अपना इस्तीफा जिला अध्यक्ष को सौंप दिया है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि सभी ने सामूहिक इस्तीफा दिया है.

प्रकाश भाकर निर्दलीय पर्चा दाखिल करेंगे

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाकर लगातार इलाके में सक्रिय हैं. उन्होंने हर मोर्चे पर सरकार का विरोध किया लेकिन फिर भी उनकी अनदेखी की जा रही है. उनकी जगह सुमित्रा भींचर को टिकट देना गलत है. वहीं, प्रकाश भाकर ने कहा कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि बीजेपी ने राज्य में अब तक 124 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. 10 सीटों पर उम्मीदवारों का खुला विरोध हो रहा है. अगर बगावत नहीं रोकी गई तो आने वाले चुनाव में पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV