वाघ बकरी चाय के डायरेक्टर पराग देसाई का 49 साल की उम्र में निधन हो गया

नई दिल्ली। चाय की दुनिया का जाना-माना नाम और गुजरात टी प्रोसेसर्स एंड पैकर्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई नहीं रहे। उनका निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि टाइगर बकरी चाय के लिए मशहूर पराग देसाई को उनके घर के बाहर एक जंगली कुत्ते ने काट लिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. उनके सिर में भी चोट लगी है. उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन आज उनकी मौत हो गई. यह भी कहा जा रहा है कि चोट लगने के बाद पराग को ब्रेन हैमरेज हुआ, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. बता दें कि पराग देसाई ने 49 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
15 अक्टूबर को देसाई पर उनके घर के बाहर कुछ जंगली कुत्तों ने हमला कर दिया और उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं। अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ है, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई शोक मना रहा है। गुजरात कांग्रेस प्रमुख और राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल ने पराग के निधन पर दुख जताया और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- यह जानकर बहुत दुख हुआ कि टाइगर गोट टी के डायरेक्टर और मालिक पराग देसाई नहीं रहे. वह गिरने के बाद घायल हो गए थे और ब्रेन हैमरेज से उनकी मृत्यु हो गई, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के प्रति हैं।