एक मोमो को लेकर दो पक्षों में मारपीट: जमकर हुई पत्थरबाजी, चार थाने की पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

वाराणसी. आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मोमो को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते मामला इतना गरमा गया कि दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे। दोनों पक्षों में करीब आधे घंटे तक पथराव होता रहा। स्थिति को संभालने के लिए चार थानों की पुलिस को मौके पर आना पड़ा। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था चिनप्पा शिवसिम्पी और डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम भारी फोर्स के साथ पहुंचे तो उपद्रवी भाग निकले। एहतियात के तौर पर मौके पर पीएसी तैनात कर दी गई है।
पथराव में कई लोग घायल हो गये, जिनका इलाज पुलिस ने मंडलीय अस्पताल में कराया. वहीं, कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. दरअसल, करण नाम का युवक विजयपुरा चौराहे के पास मोमो की दुकान चलाता है. खजुरिया निवासी टोटो चालक अरुण राजभर मोमोज खरीदने पहुंचा। मोमो लेते समय एक टुकड़ा जमीन पर गिर गया. इतनी सी बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं होने लगी। वहां मौजूद लोगों ने टोटो चालक अरुण राजभर की पिटाई कर दी.
कुछ देर बाद घायल चालक कई लोगों के साथ मौके पर पहुंचा। अचानक पथराव शुरू हो गया। बाजार से निकले लोग इधर-उधर सड़कों और घरों में शरण लेने लगे। उनके भागते ही महिलाएं जोर-जोर से चिल्लाने लगीं।