दिल्ली में AQI 250 के पार, डॉक्टरों की सुबह की सैर पर न निकलने की सलाह

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है. आलम यह है कि दिल्ली-एनसीआर में लोगों को सांस लेने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। ऐसे अस्थमा मरीजों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. डॉक्टरों ने ऐसे मरीजों को घर पर ही रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आनंद विहार का इलाका सबसे प्रदूषित दर्ज किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी के आनंद विहार इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी में 256 दर्ज किया गया है।
दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी कि दशहरे के बाद और अधिक प्रदूषण देखने को मिल सकता है. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हवा जहरीली होने लगी है. बुधवार को कई जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक पीएम 2.5 190 दर्ज किया गया है. गुरुवार सुबह तक यह 200 का आंकड़ा पार कर चुका है. यह पूरी दिल्ली के लिए चिंता का विषय बन गया है क्योंकि गुरुवार को AQI 256 दर्ज किया गया.
दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक 316 दर्ज किया गया जो कि बेहद खराब स्तर पर है। सबसे कम मथुरा रोड पर किया गया है। यहां 169 दर्ज किये गये हैं. बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए डॉक्टरों ने सांस और हृदय रोगियों को सुबह की सैर पर न निकलने की सलाह दी है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में इन दिनों सुबह और शाम के वक्त गुलाबी ठंड महसूस हो रही है. सुबह के समय ज्यादातर इलाके कोहरे से ढके हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4-5 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. हालांकि, शनिवार से दिल्ली एनसीआर में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। फिलहाल राजधानी में बारिश की कोई संभावना नहीं है.
दिल्ली के अलावा मध्य और उत्तरी राज्यों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है, हालांकि चक्रवात हामुन के कारण उत्तर पूर्व में भारी बारिश और तूफान की आशंका है. नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने चक्रवात के असर को देखते हुए ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और म्यांमार के समुद्री इलाकों में न जाने की सलाह जारी की है.
वहीं, स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार के साथ-साथ लक्षद्वीप में भारी बारिश की आशंका है। हालांकि उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है.