कार में जिंदा जल गई बीजेपी की महिला नेता, चीखती-चिल्लाती रही लेकिन कोई नहीं बचा सका

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें भारतीय जनता पार्टी की एक महिला नेता की मौत हो गई. मृतक की पहचान सरिता चौधरी के रूप में हुई है. सरिता चौधरी बीजेपी की नेता थीं. घर लौटते वक्त सरिता चौधरी की कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि सरिता चौधरी की कार के परखच्चे उड़ गए. टक्कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई, जिसमें महिला नेता की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता सरिता चौधरी देर रात अकेले कार चलाकर बिजनोर के नूरपुर से वापस मुरादाबाद लौट रही थीं. सफर के दौरान जब सरिता चौधरी अमरोहा जिले के नौगांव सादात इलाके के कुमखिया चौक पर पहुंचीं तो सामने से एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. सामने से आ रहे ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी. इसलिए टक्कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई. इस दौरान महिला नेता कार में फंस गईं, काफी कोशिशों के बाद भी वह बाहर नहीं निकल पाईं और उसमें गिर गईं.
जलने से मौत हो गई
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सबसे पहले कार में फंसी महिला नेता को बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद सरिता चौधरी का शव उसके परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने इस हादसे के आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.