अचानक दूल्हे ने लौटाए 5 लाख, बोला- दहेज नहीं अच्छा जीवनसाथी चाहिए, मिल रही है सराहना

दौसा. राजस्थान में दहेज हत्या के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. चंद रुपयों के लिए घर तोड़े जा रहे हैं, लेकिन इस बीच कुछ ऐसे उदाहरण भी हैं जो समाज के लिए मिसाल बन रहे हैं. ऐसा ही एक मामला दौसा जिले से सामने आया है. जिले में सगाई के दौरान दुल्हन ने पांच लाख रुपये दिये. दूल्हे ने भी इसे ले लिया और फिर केवल एक रुपया रखा और बाकी सम्मानपूर्वक वापस कर दिया। दूल्हे ने कहा, मुझे अच्छा जीवनसाथी चाहिए, मैं दहेज का लालची नहीं हूं. दूल्हे की इस पहल की हर तरफ तारीफ हो रही है. दूल्हे राजा भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
दरअसल, दौसा जिले के सिकंदरा इलाके में स्थित निहालपुरा गांव में सगाई समारोह हो रहा था. गांव में रहने वाले राजपूत समाज के शैतान सिंह के बेटे दीपक सिंह की शादी गंगापुर सिटी इलाके के चकरा गांव निवासी सुनील सिंह की बेटी दीपिका कंवर से हुई थी. वधू पक्ष के लोग सगाई समारोह के लिए दूल्हे के यहां आए थे। दूल्हा दुल्हन की बारात में शामिल हुआ और उसके बाद सगाई का कार्यक्रम शुरू हुआ.
दूल्हे ने नोटों से भरी थाली लौटा दी
दुल्हन के पिता ने दूल्हे को पांच लाख रुपयों से भरी थाली भेंट की. दूल्हे ने एक बार इसे लेने से इनकार कर दिया तो वहां का माहौल कुछ तनावपूर्ण हो गया. दुल्हन पक्ष भी हैरान रह गया. बाद में दूल्हे ने नोटों की यह थाली दूल्हे से ले ली और उसे सम्मानपूर्वक लौटा दिया. दूल्हे ने कहा कि दहेज का दानव तब तक बढ़ता रहेगा जब तक सभी लोग मिलकर इसे खत्म नहीं करेंगे. दूल्हे की इस पहल की सभी तारीफ कर रहे हैं. दूल्हा दीपक एक होटल में अकाउंट मैनेजर है और कई सालों से काम कर रहा है. दुल्हन एक गृहिणी है. दोनों पढ़े-लिखे हैं.