दो स्कूली वाहनों के बीच जोरदार टक्कर, 3 बच्चों समेत 4 की मौत, 12 छात्र घायल

बदायूँ। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सोमवार सुबह दो स्कूली वाहनों की टक्कर हो गई, जिसमें तीन बच्चों और एक ड्राइवर की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक आठ बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा सोमवार सुबह करीब 8:45 बजे बदायूं के नवीगंज के पास हुआ। दोनों गाड़ियों की रफ्तार काफी तेज थी और दोनों आमने-सामने टकरा गईं.
थाना उसावां क्षेत्र के गांव नवीगंज के पास एसआरपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल गौतरा की वैन और सत्यदेव इंटर कॉलेज म्याऊं के छात्रों से भरी बस में टक्कर हो गई। हादसे में वैन के ड्राइवर और उसकी ही वैन में मौजूद छात्र की मौत हो गई, जबकि बस और वैन में सवार 12 छात्र घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन भी पहुंच गए। घायल बच्चों को बाहर निकालकर सड़क पर लिटाया गया, जिससे कई बच्चों की मौत की खबर फैल गई. सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को सीएचसी मयो भेजा गया। वहां से आठ घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।