दिल्ली शराब घोटाले में ED ने AAP विधायक कुलवंत सिंह के मोहाली स्थित आवास पर की छापेमारी

चंडीगढ़. दिल्ली के कथित शराब घोटाले की जांच की आंच अब दिल्ली से पंजाब तक पहुंच गई है. पंजाब के मोहाली से विधायक कुलवंत सिंह के घर और दफ्तर पर सुबह छापेमारी की गई है. ईडी की टीमें मोहाली के अलावा पंजाब और राजस्थान में 12 स्थानों पर इकट्ठी की गई हैं। अधिकारियों की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि किस मामले में यह छापेमारी की गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी दिल्ली की शराब नीति के मामले में की जा रही है. जिसमें शराब ठेकेदारों के साथ उसकी हिस्सेदारी का संदेह है।
मोहाली में जहां विधायक कुलवंत सिंह के घर और दफ्तर में दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. वहीं, ईडी की टीमें अमृतसर के रंजीत एवेन्यू स्थित विधायक की पार्टनरशिप फर्म पर भी पहुंची हैं। खबर है कि मोहाली, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना के साथ-साथ राजस्थान के श्री गंगानगर में भी तलाश जारी है. इस बीच, ईडी के रडार पर मोहाली का बड़ा सीए भी है.
हाल ही में पर्यावरण मंजूरी के एक मामले में कुलवंत सिंह पर आरोप लगाया गया था. इस बारे में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने भगवंत मान को पत्र लिखा. उन्होंने आदरपूर्वक कहा कि आपके विधायक यहां रियल एस्टेट का कारोबार कर रहे हैं। इसकी आड़ में वे नियमों का उल्लंघन भी कर रहे हैं, जिन पर लगाम कसने की जरूरत है.
कुलवंत सिंह पर छापेमारी से पंजाब की राजनीति में भी हलचल मच गई है. बिक्रम जीत सिंह मजीठिया ने ट्वीट किया कि पंजाब में भी 550 करोड़ रुपये का शराब घोटाला हुआ है. मजीठिया ने ट्वीट किया, दिल्ली और पंजाब शराब घोटाले में आप विधायक कुलवंत सिंह पर ईडी ने छापा मारा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन जारी करने के बाद अब ईडी ने शराब घोटाले का पंजाब लिंक खोलना शुरू कर दिया है. पंजाब में 550 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का उजागर होना जरूरी है. जिसका सीधा फायदा सीएम भगवंत मान और हरपाल चीमा को हुआ।