दिल्ली में एक हफ्ते के लिए ऑड-ईवन सिस्टम लागू

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए ऑड-ईवन सिस्टम लागू किया है. यह नियम 13 से 20 नवंबर तक प्रभावी रहेगा. बैठक के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह फैसला लिया है. दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में प्रदूषण पर उच्च स्तरीय बैठक की. जिसमें मंत्री गोपाल राय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और संबंधित विभागों के अधिकारी थे. बैठक में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए दो अहम फैसले लिए गए.
हरियाणा और यूपी सरकार पटाखों पर लगाएगी बैन
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर पटाखों पर प्रतिबंध है. हमने देखा है कि पिछली बार प्रतिबंध के बावजूद कई जगहों पर पटाखे छोड़े गए थे. इसलिए पुलिस अधिकारियों को अपनी टीम को अलर्ट करने का निर्देश दिया गया है. आगे दिवाली का त्योहार है. उसके बाद वर्ल्ड कप मैच और फिर छठ पूजा है. मैं यूपी और हरियाणा सरकार से पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करता हूं।’ वहां की मॉनिटरिंग भी की जाए. क्योंकि प्रदूषण की स्थिति को खतरनाक स्थिति में न पहुंचा दिया जाए.
एक सप्ताह की समीक्षा के बाद अगला कदम उठाया जाएगा
मंत्री ने कहा कि दिवाली त्योहार के दौरान प्रदूषण बढ़ने की आशंका है. इसलिए दिल्ली में 13 नवंबर से दिवाली के अगले दिन 20 नवंबर तक ऑड-ईवन सिस्टम लागू रहेगा. कुल मिलाकर एक सप्ताह तक यह नियम रहेगा. एक सप्ताह तक स्थिति की समीक्षा के बाद अगला कदम तय किया जायेगा. दिल्ली में पहले भी ऑड ईवन सिस्टम लागू किया जा चुका है. तो ये बात ज्यादातर दिल्लीवासी जानते हैं.
ऐसे चलेंगी ट्रेनें
मंत्री ने कहा कि विषम दिनों में वे ट्रेनें चलेंगी जिनका अंतिम नंबर 1, 3, 5, 7 है. सम दिन पर 0, 2, 4, 6, 8 नंबर वाली ट्रेनें चलेंगी.
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर है
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद गंभीर बनी हुई है. सफर एजेंसी के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में ज्यादातर जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 से ऊपर दर्ज किया गया. सरकार ने पहले ही ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.