राष्ट्रीय

खड़ी बस से टकराया ट्रक, 6 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल

गोरखपुर. गुरुवार की रात कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए. सभी घायलों को पांच एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां 10 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। पंक्चर होने के कारण बस सड़क पर खड़ी थी। इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई. जबकि, 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को 5 एंबुलेंस से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है. सूचना पर एसपी सिटी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को भी अलर्ट किया, जिसके बाद डॉक्टर भी पहुंच गए।

गोरखपुर से एक अनुबंधित बस कुशीनगर से पडरौना जा रही थी। तभी जगदीशपुर के मालपुर के पास बस का टायर पंक्चर हो गया. ड्राइवर और कंडक्टर बस को किनारे खड़ी कर यात्रियों को दूसरी बस में शिफ्ट कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार डीसीएम ने बस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV