दौसा में सब इंस्पेक्टर ने 4 साल की बच्ची से किया रेप, गिरफ्तार

दौसा. राजस्थान से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक सब-इंस्पेक्टर पर 4 साल की बच्ची से रेप करने का आरोप लगा है. वर्दी को शर्मसार करने का ये मामला दौसा में हुआ. इस घटना के बाद से आम लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है. पूरा मामला सामने आने और लोगों के हंगामे के बाद आरोपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, दौसा एसपी वंदिता राणा ने सब इंस्पेक्टर भूपेन्द्र सिंह को चुनाव के दौरान एक इलाके में ड्यूटी के लिए भेजा था. सब इंस्पेक्टर भूपेन्द्र सिंह वहां पहले से रह रहे पुलिसकर्मी के किराये के कमरे में रह रहा था. आरोप है कि जब सब इंस्पेक्टर कमरे में थे तो पड़ोस में रहने वाली 4 साल की मासूम बच्ची कमरे के बाहर खेल रही थी.
बच्चे को खेलता देख भूपेन्द्र सिंह ने उसे कमरे में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने बच्चे को छोड़ दिया. बच्ची रोते हुए घर पहुंची तो परिजनों ने उससे कारण पूछा तो मासूम ने उन्हें पूरी घटना बताई। यह बात जब मासूम के परिजनों ने सुनी तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। जब यह खबर आसपास के लोगों तक पहुंची तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया.
भीड़ ने थाने से पूरे स्टाफ को हटाने और आरोपी सब इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी की मांग की. यहां भारी भीड़ को देखते हुए मौके पर जाब्ता भेजा गया और सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई. इस दौरान लोगों ने कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जायेंगे तो कानून पर कैसे भरोसा किया जायेगा. इस पूरे मामले में बीजेपी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है.