निर्माणाधीन सुरंग टूट गई है, 40 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है, बचाव दल मौके पर

नई दिल्ली: दिवाली के दिन उत्तराखंड में एक सुरंग में भूस्खलन हुआ है. सुरंग में 40 मजदूर फंसे हुए हैं. यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके तहत सिलक्यारा से डंडालगांव तक सुरंग का भी निर्माण किया जा रहा है। वहीं, सूचना मिलते ही बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया।
सुरंग से मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है. एनएचआईडीसीएल की मशीनरी निर्माणाधीन सुरंग में मलबा हटाने का काम कर रही है. सुरंग के अंदर फंसे सभी मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं और उनके पास ऑक्सीजन सिलेंडर हैं. यह सुरंग ऑल वेदर रोड परियोजना का हिस्सा है। इसकी लंबाई 4.5 किमी है. यह निर्माणाधीन है और 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। सुरंग का निर्माण एनएचआईडीसीएल के निर्देशन में नवयुग कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सुरंग के अंदर 40 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे. जिला आपदा प्रबंधन उत्तरकाशी ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि मजदूरों को बचाया जा रहा है. मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ पांच 108 एंबुलेंस तैनात की गई हैं.