पिछले 2 दिनों से सुरंग के अंदर फंसे 40 मजदूर स्टील पाइप से निकलने की कोशिश कर रहे हैं

उत्तरकाशी -उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार सुबह एक निर्माणाधीन सुरंग में भूस्खलन के बाद बचाव अभियान जारी है। सुरंग में 40 जिंदगियां 50 घंटे से ज्यादा समय से जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही हैं. बचाव दल फंसे हुए मजदूरों को निकालने की पूरी कोशिश कर रहा है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. बचाव कार्य के लिए ऑगर ड्रिलिंग मशीन मंगवाई गई है। इस मशीन के जरिए सुरंग के मलबे में 900 एमएम की स्टील पाइप लगाई जाएगी. जिसके जरिए सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा.
बताया जा रहा है कि बचाव कार्य के लिए 900 मिमी व्यास के पाइप घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। ऑगर ड्रिलिंग मशीन भी साइट पर पहुंच गई है। अब इसके लिए मंच तैयार किया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन में सबसे बड़ी दिक्कत इस बात से आ रही है कि निर्माणाधीन सुरंग में ऊपर से लगातार मिट्टी गिर रही है. इसके चलते पाइप बिछाकर रेस्क्यू ऑपरेशन को आगे बढ़ाया जाएगा. ताकि ऊपर से गिरने वाले मलबे को रोका जा सके. मशीन के जरिए खुदाई कर पाइप को सुरंग के अंदर डाला जाएगा. ताकि मजदूरों को बाहर निकाला जा सके. माना जा रहा है कि इस अभियान में 24 घंटे से ज्यादा का समय लग सकता है.
आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने सुरंग का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि मजदूरों को मंगलवार रात या बुधवार तक बचाया जा सकता है. बचाव दल लगातार मलबा हटाने में लगा हुआ है. मलबे के ढेर में सुरंग तैयार कर पाइप डाला जाएगा. इसके जरिए मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि सुरंग के अंदर भूस्खलन का आकलन किया गया है. सिन्हा ने कहा कि सुरंग के अंदर सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं और उन्हें पाइपलाइन के माध्यम से भोजन, पानी और ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।