राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के डोडा हादसा: यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 36 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के डोडा में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां किश्तवाड़ से जम्मू जा रही एक बस डोडा के असर इलाके में त्रुंगल के पास खड़ी ढलान से 300 फीट नीचे खाई में गिर गई। जानकारी के मुताबिक बस में 55 यात्री सवार थे. हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई और 19 घायल हो गए. पुलिस और बचाव दल मौके पर मौजूद है और बड़े पैमाने पर घायलों को निकालने का काम जारी है.

हादसे के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में बस हादसा दुखद है. उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं.’ पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

बचाव एवं राहत कार्य में लगे लोगों ने बताया कि बस को काटकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. घायलों को किश्तवाड़ के जिला अस्पताल और डोडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को जम्मू ले जाया गया है. फिलहाल बचाव कार्य जारी है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. वहीं, हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और एलजी मनोज सिन्हा ने दुख जताया है.

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट किया कि असर डोडा में एक दुखद बस दुर्घटना में लोगों की मौत से उन्हें गहरा दुख हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं और दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। संभागीय आयुक्त और जिला प्रशासन को प्रभावित व्यक्तियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV