झारखंड के गिरिडीह में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई

रांची. झारखंड के गिरिडीह में एक एसयूवी के पेड़ से टकराने से हुए हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा जिले के बिरनी और मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सीमा पर बाघमारा के पास सुबह तीन से चार बजे के बीच हुआ.बिरनी के गाजोडीह से युवकों की बारात गिरिडीह के टिकोडीह गयी थी. वहां से लौटते समय एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. चालक समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति की मौत इलाज के लिए धनबाद ले जाने के दौरान हो गयी. मरने वाले सभी लोग बिरनी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.
हादसे की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे और शवों की पहचान की. हादसे में मारे गए सभी लोग दूल्हे के रिश्तेदार थे।
स्थानीय निवासी असगर अंसारी ने बताया कि गाजोड़ी गांव से डॉ फारूक अंसारी के बेटे चांद रशीद की शादी के लिए बारात गिरिडीह आयी थी. चरघरा पहरियाडीह के 30 वर्षीय सगीर अंसारी, दूल्हे के दादा 70 वर्षीय यूसुफ मियां, गाजोडीह निवासी यूसुफ मियां, चाचा 45 वर्षीय इम्तियाज अंसारी और 32 वर्षीय सुभान अंसारी के साथ दूल्हे के चाचा याकूब अंसारी भी शामिल हैं। हादसे में दलांगी निवासी 60 वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गई दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनमें से एक आफताब आलम की इलाज के लिए धनबाद ले जाने के दौरान मौत हो गयी.