उत्तरकाशी हादसा: पीएम मोदी ने धामी से फोन पर लिया हादसे का अपडेट, ड्रिलिंग मशीन ले जा रहा ट्रक खाई में गिरा

नई दिल्ली। उत्तरकाशी में सुरंग हादसे को 9 दिन हो गए हैं. हादसा दिवाली के दिन रविवार 12 नवंबर सुबह 4 बजे हुआ जिसमें निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया। हादसे के कारण 41 मजदूर अभी भी सुरंग में फंसे हुए हैं. फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए एजेंसियां और अधिकारी युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं।
इस बीच उत्तरकाशी में सुरंग ढहने से फंसे मजदूरों को बचाने के लिए ट्रक में लायी जा रही ड्रिलिंग मशीन ऋषिकेश में खाई में गिर गयी. हादसा रविवार रात तीन बजे हुआ। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी मशीन उत्तरकाशी पहुंच गई है। बता दें कि दोनों मशीनें सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड की थीं। हालाँकि, अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है।
इस बीच पीएम मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और मजदूरों के लिए चल रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली. पीएम मोदी ने कहा कि फंसे हुए मजदूरों को बचाने के लिए केंद्र हर संभव मदद करेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य एजेंसियों के आपसी समन्वय से मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा. इसके साथ ही पीएम ने फंसे हुए श्रमिकों का मनोबल बढ़ाने पर भी जोर दिया है.
हालांकि, राहत की बात ये है कि 50 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. सिल्कयारा सुरंग से खाना भेजने के लिए एक छोटी पाइप ड्रिल की जा रही है. जहां मलबा गिरा है वहां रोबोट भेजकर रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है. रविवार दोपहर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम धामी राहत कार्य का जायजा लेने पहुंचे. इसके बाद उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालना है.
7 दिन में 4 मशीनें खराब हो गईं
बता दें कि पिछले 7 दिनों में रेस्क्यू के लिए 4 मशीनें आ चुकी हैं लेकिन सभी फेल हो गई हैं. पीएमओ से पहुंचे अधिकारियों के साथ बनी रणनीति के मुताबिक पांच तरफ से ड्रिलिंग कर मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा.