4 लड़कों ने मुर्गे के प्राइवेट पार्ट में फोड़ा फोड़ा, दर्दनाक मौत का वीडियो आया सामने

गुवाहाटी. असम के नगांव से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो शर्मसार करने वाला है. इस वीडियो में 4 लड़के एक मुर्गे के प्राइवेट पार्ट में पटाखे रखकर उसके मलाशय को फोड़ते नजर आ रहे हैं. चारों लड़कों ने न सिर्फ मुर्गे के मलाशय में पटाखे फोड़े बल्कि उसका वीडियो भी बनाया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक शख्स ने यह वीडियो शेयर किया है जिसमें लड़के मुर्गे की गुदा में पटाखे डालकर उसे माचिस से जलाते नजर आ रहे हैं. पटाखे फूटते समय वे सभी हंस रहे होते हैं। हंसी साफ़ सुनी जा सकती है. पटाखा फोड़ने के बाद मुर्गी गंभीर रूप से घायल हो गई, उसका मलाशय पूरी तरह जल गया. इससे इसकी मौत हो गई।
वीडियो शेयर करने वाले ने क्या कहा?
शख्स ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि असम के राहा गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जहां एक मुर्गी क्रूर कृत्य का शिकार हो गई. 4 लड़कों ने उसके प्राइवेट पार्ट में पटाखे डालकर फोड़ दिए. बेचारी मुर्गी की दर्दनाक मौत हो गई.
एनजीओ ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की
वीडियो सामने आने के बाद पशु एनजीओ पीएफए ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने को कहा है. एक पोस्ट में एनजीओ ने लिखा कि आइए इस मासूम की जिंदगी को न्याय दिलाने के लिए एकजुट हों। अब देखते हैं कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस क्या कार्रवाई करती है.