राष्ट्रीय
गुजरात में बेरोजगारों को हर माह 3 हजार रुपए दूंगा-केजरीवाल

वेरावल. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्र्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात दौरे पर बड़े ऐलान किए हैं. वह बोले मैं गुजरात के लोगों को रोजगार की गारंटी देता हूं. राज्य के हर बेरोजगार व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी. ्जिन लोगों को नौकरी नहीं मिलेगी उन्हें हर महीने 3 हजार रुपये दिए जाएंगे.
अरविंद केजरीवाल सोमवार को गुजरात के सौराष्ट्र के वेरावल में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसके बाद वह राजकोट में एक मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. सीएम ने सबुह ट्विट कर कहा था कि आज गुजरात जा रहा हूं. गुजरात के लोगों को आज दूसरी गारंटी का ऐलान. सीएम केजरीवाल की एक सप्ताह में राजकोट की यह दूसरी और एक महीने में राज्य की चौथी यात्रा है. बता दें कि गुजरात में दिसंबर 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं.
Source : palpalindia