राष्ट्रीय
बंगाल में 7 नए जिले बनाने का किया ऐलान, मंत्रालय में बदलाव की भी सीएम ममता ने की घोषणा

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आज बड़ा एलान करते हुए राज्य में 7 नए जिले बनाने की घोषणा की है. सीएम ममता ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले बंगाल में 23 जिले थे अब इसे बढ़ाकर 30 कर दिया गया है. 7 नए जिलों में सुंदरबन, इछेमती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और बशीरहाट शामिल हैं.
इसके अलावा ममता बनर्जी ने कैबिनेट फेरबदल को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मीडिया में यह बताया जा रहा है कि हम पूरे मंत्रालय को भंग करने जा रहे हैं जो कि बिल्कुल गलत है. हां, फेरबदल होगा लेकिन कुछ मंत्रालयों में. हमने मंत्री सुब्रत मुखर्जी, साधन पांडे को खो दिया है. पार्थ जेल में है इसलिए उनका सारा काम करना है. मेरे लिए अकेले संभालना संभव नहीं है. इसलिए इस बुधवार को जरूरी मंत्रालय में फेरबदल कर दिया जाएगा.
Source : palpalindia