पुत्र के शव को कंधे पर टांगकर 25 किलोमीटर पैदल चला लाचार पिता
प्रयागराज से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर आयी सामनें

प्रयागराज। उप्र के प्रयागराज में स्थित एसआरएन अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद पिता की लाख मिन्नतों के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने जब एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं करायी तब लाचार पिता ने अपने मृत पुत्र के शव को कंधे पर टांगकर २५किलोमीटर का सफर तय किया। तस्वीर वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा किये जा रहे विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खुलती नजर आ रही है।
बताया जाता है कि जब पिता अपने बेटे की लाश को कंधे पर लादकर सड़क पर चल रहा था तब तमाशबीनों द्वारा उसका फोटो खींचा गया, वीडियो बनाया गया परन्तु किसी ने उसकी मदद करना मुनासिब नहीं समझा। इलाहाबाद का नाम जब योगी सरकार ने प्रयागराज किया था जब दावे किये गये थे कि यहां की व्यवस्थाएं अब सुधर जायेंगी परन्तु आज भी उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं के हालात जस के तस बने हुये हैं। पिता जब अपने बेटे के शव को कंधे पर रखकर २५किलोमीटर का सफर तय कर रहा था उस दौरान जब रास्ते में वह थक जाता था तो उसकी पत्नी बेटे के शव को अपने कंधे पर लेकर कुछ दूर चलती थी इसी तरह लाचार पिता ने २५ किलोमीटर का सफर तय किया।
एक तरफ अपने बुढ़ापे का सहारा छिन जाने का गम तो दूसरी तरफ वेंटीलेटर पर पहुंची स्वास्थ्य सेवाओं से लाचार पिता जब अपने पुत्र के शव को कंधे पर लेकर चल रहा था तो उसके दिल से एक ही आवाज निकल रही थी कि भगवान किसी को इतनी गरीबी न दे।