राष्ट्रीय

एनटीपीसी सिंगरौली,शक्तिनगर में सीएसआर के अंतर्गत दो दिवसीय ग्रामीण क्वालिटी सर्किल प्रशिक्षण का आयोजन

संवादाता यश राज गुप्ता

एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर द्वारा सीएसआर के तहत क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफ़आई) द्वारा आसपास के ग्रामीणों के व्यक्तित्व विकास हेतु दो दिवसीय ग्रामीण क्वालिटी सर्किल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय कार्यशाला में आरिफ खान, क्वालिटी चैंपियन एवं क्यूसीएफआई के लीड ऑडिटर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
क्वालिटी सर्किल कार्यशाला में आस-पास के गाँव के 7 टीमों के 35 युवाओं ने प्रतिभागिता की एवं इसमें से चयनित चार टीमे सितम्बर माह में क्षेत्रीय स्तर के क्यूसीएफआई में प्रतिभागिता करेंगी।
आरिफ खान, क्वालिटी चैंपियन, क्यूसीएफआई के कुशल मार्गदर्शन में टीम आकांक्षा-ग्राम तेलगावाँ, टीम ग्राम विकास-ग्राम तेलगावाँ, टीम ग्राम दर्शन-चिल्काडांड, टीम माँ ज्वाला-चिल्काडांड, टीम प्रगति-ग्राम गहीलगढ़, टीम फील गुड-परसवार राजा, टीमटाइगर क्वालिटी-कोटा ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इससे पूर्व वर्ष 2019 में भी एनटीपीसी सिंगरौली की ग्रामीण क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई) टीम ने क्षेत्रीय स्तर की क्यूसीएफआई में जीत दर्ज़ की थी एवं राष्ट्रीय स्तर क्यूसीएफआई प्रतियोगिता में भी प्रतिनिधित्व किया था।
इस ग्रामीण क्वालिटी क्यूसीएफ़आई मेंआस-पास के गाँव की विभिन्न टीम गाँव के स्तर पर होने वाली समस्याओं, उनके कारक एवं समस्या के संभावित समाधान पर वस्तुपरक, तथ्यात्मक एवं तुलनात्मक प्रेजेंटेशन करती हैं।
इस कार्यशाला से ग्रामीण युवाओं में उत्साह दिखा एवं उन्होने एनटीपीसी सीएसआर की इस सार्थक गतिविधि की सराहना की।
इसअवसर पर ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन), कुमार आदर्श, सीएसआर कार्यपालक, एनटीपीसी सिंगरौली, हरीश वर्मा,एसोसिएट (कर्मचारी विकास केंद्र),एस सिद्दीकी,(एसोसिएट),कर्मचारी विकास केंद्र,एनटीपीसी सिंगरौली उपस्थित रहें।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV