कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार की राज्यों को चेतावनी, भीड़ वाले आयोजन से बचें

नई दिल्ली. देश में एक बार फिर कोरोना के नए केस बढ़ रहे हैं. ऐसे में केंद्र ने सभी राज्यों को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान बड़ी सभाओं से बचने के लिए कहा है. नए केसों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी जारी कर रहा है कि भीड़ वाले बड़े आयोजन से बचना चाहिए. साथ ही इस तरह के आयोजन में लोगों को जाने से भी खुद को रोकना चाहिए.
केंद्र ने संक्रमण से बचने के लिए लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और अपने हाथों को साफ करने का भी आग्रह किया है. इस बीच कई राज्यों ने मास्क को अनिवार्य रूप से लगाने समेत कोरोना सुरक्षा उपायों को मजबूत करना शुरू कर दिया है. दिल्ली सरकार ने इस सप्ताह मास्क को जरूरी कर दिया है और कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर प्रत्येक पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. कुछ स्थानों पर कोरोना के मामलों के बढऩे के बाद केंद्र ने राज्यों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए कोई बड़ी सभा न हो और सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.
देश में कोरोना के आज 16 हजार से ज्यादा नए केस मिले
बता दें कि शुक्रवार को पूरे देश में कोरोना के 16,561 नए केस सामने आए हैं जबकि कोविड पॉजिटिविटी रेट 5.44 प्रतिशत है. कुल मामलों की संख्या में दिल्ली और मुंबई का प्रमुख योगदान रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2,726 नए मामले सामने आए, जो लगभग सात महीनों में सबसे अधिक है. संक्रमण के कारण छह लोगों की मौत भी हुई, पॉजिटिविटी रेट 14.38 प्रतिशत थी.
Source : palpalindia