राष्ट्रीय

तेजस्वी यादव का फरमान: राजद के कोटे से मंत्री बने विधायक नहीं खरीद सकेंगे नई सरकारी गाड़ी

 

पटना. बिहार के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद से तेजस्वी यादव लगातार काम करते दिख रहे हैं. इसी के तहत तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से मंत्री बने विधायकों एवं विधान पार्षदों के लिए भी गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन में तेजस्वी ने सारी चीजों का उल्लेख किया है, जिससे किसी भी तरह से उनकी या फिर सरकार की आलोचना न हो.

तेजस्वी यादव ने इस गाइडलाइन में सरकारी संसाधनों के सीमित उपयोग से लेकर प्रोटोकॉल तक का पाठ अपने मंत्रियों को पढ़ाया है. उन्होंने इस गाइडलाइन को सोशल मीडिया के जरिये भी फ्लैश किया है ताकि लोगों को भी इसके बारे में पता लग सके. तेजस्वी यादव ने लिखा है- हमने राजद कोटे के सभी माननीय मंत्रियों से निम्नलिखित आग्रह का पालन करने का निवेदन किया है.

गाइडलाइन में कहा गया है कि सरकार में राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से बने मंत्री विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे. राष्ट्रीय जनता दल के मंत्री उम्र में उनसे बड़े कार्यकर्ता, शुभचिंतक, समर्थक या किसी भी अन्य व्यक्ति को पांव नहीं छूने देंगे. शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते व आदाब की परंपरा को ही बढ़ावा देंगे.

सभी मंत्रियों से आग्रह है कि उनका सभी के साथ सौम्य और शालीन व्यवहार हो तथा बातचीत सकारात्मक रहे. सादगी से पेश आते हुए सभी जाति/धर्म के गरीब एवं जरुरतमंद लोगों को अविलंब प्राथमिकता के आधार पर मदद करेंगे. किसी से भेंट स्वरूप पुष्पगुच्छ या गुलदस्ता लेने-देने के स्थान पर किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे और इस आशय का आग्रह लगातार करेंगे.

सभी विभागीय कार्यों में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ईमानदारी, पारदर्शिता, तत्परता और त्वरित क्रियान्वयन की कार्यशैली को बढ़ावा देंगे. सभी मंत्रीगण मुख्यमंत्री, बिहार सरकार एवं अपने अधीनस्थ विभागों, कार्ययोजनाओं और विकास कार्यों का सोशल मीडिया पर लगातार प्रचार-प्रसार करेंगे ताकि जनता को आपके हरेक पहलकदमी की सकारात्मक जानकारी प्राप्त हो सके.

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव की ये गाइडलाइन ऐसे वक्त आई है जब बिहार में महागठबंधन के मंत्री लगातार आपराधिक मामलों से लेकर मंत्री के प्रोटोकॉल को तोडऩे को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं. पिछले दिनों ही तेजस्वी के बड़े भाई और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव विभाग की एक बैठक में अपने जीजा शैलेश कुमार के साथ दिखे थे, जिसके बाद से विपक्ष नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर है.
Source : palpalindia

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV