राष्ट्रीय

सीएम नीतीश बोले, 2024 में बदल जाएगी केंद्र की सत्ता, विपक्षी दलों से की अपील

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के विपक्षी दलों का आह्वान किया कि सब एक मंच पर आएं और 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता को बदल दें। विश्वास मत के प्रस्ताव पर बहस का जवाब दे रहे नीतीश ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला किया।केंद्र के विकास के दावे का यह कह कर मजाक उड़ाया कि काम नहीं, सिर्फ प्रचार हो रहा है। आम लोगों की आमदनी घट गई है और समाज में नफरत फैलाने के लिए सुनियोजित अभियान चलाया जा रहा है।

 

एकजुट विपक्ष ही मुकाबला कर सकता है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और डा. मुरली मनोहर जोशी के साथ अपने अच्छे संबंधों का जिक्र किया। कहा कि वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में राज्य में महती विकास हुआ, लेकिन अब विकास नहीं, सिर्फ प्रचार हो रहा है।भाजपा ने विश्वास प्रस्ताव पर मतदान के समय सदन का बहिर्गमन किया। विश्वास मत में हिस्सा नहीं लिया। पहले ध्वनिमत से विश्वास मत पारित किया गया। बाद में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के आग्रह पर मत विभाजन कराया गया। प्रस्ताव के पक्ष में 160 वोट पड़े।

 

मुख्यमंत्री ने आजादी के 75 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रमों पर भी सवाल उठाया। कहा कि उन्हें (भाजपा) को आजादी की लड़ाई के बारे में क्या पता? ये बापू को खत्म करेंगे। धीरे-धीरे सब कुछ खत्म कर लेंगे।समाज में टकराव पैदा करना चाहते हैं, लेकिन एकजुट विपक्ष उनके मंसूबे पर पानी फेर देगा। वे चाहें जितना प्रचार कर लें, विपक्ष रुकने वाला नहीं है। उन्होंने बिहार में हुई सात दलों की एकजुटता पर कई बार जोर दिया कि हम लोगों ने संकल्प लिया है। सब मिल कर लड़ेंगे। गांवों में जाएंगे।

credit-jagran.com

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV