राष्ट्रीय
जनसुनवाई के दौरान 6 मामलो का हुआ निस्तारण

चोपन’ सोनभद्र. आज दिनांक 25.08.2022 को थाना चोपन प्रभारी निरीक्षक लक्षमण पर्वत ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान 6 मामलो का निस्तारण किया गया । उन्होंने बताया कि वादी ,प्रतिवादी समस्या का निस्तारण चाहते है तो उन्हें मौका देना चाहिए। अगर कोई पक्ष हिला हवाली करता भी है तो भरसक उसे समझाने का प्रयत्न करना चाहिए।मुकदमा तो अंतिम विकल्प होता हैं। इन मामलों का निस्तारण किया गया
1-अजंती देवी पत्नी मुरली देवी निवासी चोपन गांव 2- नागवंती पत्नी स्वर्गीय टीना पटेल निवासी चोपन गांव 3- सोनम पुत्री संतोष चेरो निवासी कन्हौरा 4- सोनू पुत्र विजय शाह निवासी काशीराम आवास 5- सोनी पत्नी सोनू निवासी काशीराम आवास की समस्याओं को जनसुनवाई के दौरान निस्तारण किया गया।