राष्ट्रीय

प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों नदियां उफान पर, अब तक हजारों लोग बेघर

प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों नदियां उफान पर हैं. गंगा और यमुना दोनों नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. दर्जनों गांव और कछारी मोहल्लों में पानी भर गया है. गंगा और यमुना नदियां में आई बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई है. अब तक हजारों लोग बेघर हो चुके हैं. लोग अपने सामानों को छोड़कर प्रशासन के बाढ़ राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं. अब तक करीब 6 हजार लोग बाढ़ राहत शिविरों में पहुंच चुके हैं. बचाव और राहत के लिए एनडीआरएफ की टीमें लगाई गई हैं.

स्वास्थ्य विभाग भी मुस्तैदी से लोगों की मदद कर रहा है, लेकिन बावजूद इसके लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. क्योंकि अभी गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो जिस तरह से मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के बांधों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, अभी 2 दिन और गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर बढ़ने की उम्मीद है. इसके बाद भी करीब एक हफ्ते तक इसी तरह जलस्तर बने रहने की उम्मीद है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने तैयारी की है.
Source : palpalindia

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV