राष्ट्रीय

कुछ महीनों में बाजार में आ जाएगा सर्वाइकल कैंसर का टीका, केन्द्रीय मंत्री ने किया लांच

 

नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ने सर्वाइकल कैंसर की बीमारी से जूझ रहे लोगो के लिए राहत भरी खबर दी है। स्वदेशी तकनीक से बनी वैक्सीन॥क्कङ्क 1ड्डष्ष्द्बठ्ठद्ग अगले कुछ महीनों में भारतीय मार्केट में उपलब्ध होगी। खुद सीरम इंस्टिट्यूट के चीफ अदार पूनावाला ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने गुरुवार को इस वैक्सीन से जुड़ी अन्य अहम बातें भी कहीं। इसमें वैक्सीन कीमत से लेकर बहुत कुछ शामिल है। इसके साथ ही सर्वाइकल कैंसर से जंग में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए देश में पहली वैक्सीन तैयार हो गई है। पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ने इस वैक्सीन का निर्माण किया है। इस वैक्सीन का नाम क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमा वायरस है। खास बात यह है कि, ये पूरी तरह स्वदेसी है।

सर्वाइकल कैंसर के इस स्वदेसी टीके को केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जितेंद्र सिंह ने लॉन्च किया।कार्यक्रम का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में किया गया। कार्यक्रम में एसआइआइ के सीईओ अदार पूनावाला भी मौजूद रहे।अदार पूनावाला ने बताया कि वैक्सीन की कीमत उत्पादकों और भारत सरकार से चर्चा के बाद तय की जाएगी। हालांकि यह करीब 200 से 400 रुपए के बीच होगी।गुरुवार को इस वैक्सीन की वैज्ञानिक पूर्णता के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह भी शामिल हुए।
यह बीमारी कम उम्र की महिलाओं में प्रचलित है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर बच्चियों के कम उम्र में ही ये टीका दे दिया जाएगा तो सर्वाइक कैंसर से सुरक्षित हो जाएंगी। उन्होंने 30 की उम्र के बाद इस बीमारी का खतरा नहीं रहेगा।केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसे क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि, भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है। यह वैक्सीन सस्ती होगी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों के चलते ये संभव हो पाया है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV