बीजेपी सीधे लड़ नहीं पा रही है इसलिए ईडी-आईटी का ले रही सहारा-सीएम बघेल

रायपुर. छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, भारतीय जनता पार्टी सीधे लड़ नहीं पा रही है. इसलिए ईडी, आईटी के माध्यम से लड़ने की कोशिश कर रही है. पहले ही कह चुका हूं कि यह फिर आएंगे, ये आखिरी नहीं है.इसके बाद और आयेंगे. और चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आएगा, इनका दौरा और बढ़ेगा. डराने-धमकाने का काम है, इसके अलावा और कुछ नहीं.
कांग्रेस नेता के नक्सली कनेक्शन के मुद्दे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, नक्सली के साथ बीजेपी के साठगांठ रहे हैं. उनके पुराने इतिहास उठाकर देखिए.
इसका सबसे बड़ा उदाहरण झीरमघाटी है. जो राजनीतिक षड्यंत्र है. उस पर तो ये कुछ कर नहीं रहे हैं. उत्तर प्रदेश के सैफई रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री बघेल ने मीडिया से चर्चा में यह बातें कहीं.
सीएम भूपेश बघेल मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सैफई के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री बघेल मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन में शामिल होंगे. सीएम बघेल ने कहा, एआईसीसी की तरफ से कमलनाथ और उन्हें नियुक्त किया गया है. सैफई पहुंचकर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देंगे.
Source