एनसीएल ने फिर बनाया अधिभार हटाव में कीर्तिमान
एक दिन में सर्वाधिक 14.45 लाख क्यूबिक मीटर अधिभार हटाकर रचा नया इतिहास

सिंगरौली। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने मंगलवार को एक दिन में 14.45 लाख क्यूबिक मीटर अधिभार हटाकर एक नया इतिहास बनाया है। यह कंपनी द्वारा स्थापना काल से अब तक का किसी भी एक दिन का रिकॉर्ड अधिभार हटाव है। टीम एनसीएल पिछले कुछ दिनों से रिकॉर्ड अधिभार हटा रही है एवं अपने ही स्थापित मानकों एवं आंकड़ो को तोड़ रही है। मंगलवार को एनसीएल ने 11 दिसंबर को हटाए गए 14.37 लाख क्यूबिक मीटर अधिभार उत्पादन के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
कंपनी की इस विशिष्ट उपलब्धि पर सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह एवं कंपनी के कार्यकारी निदेशकमंडल ने एनसीएल कर्मियों को बधाई दी। सीएमडी श्री भोला सिंह ने इस उपलब्धि का श्रेय क्षेत्रीय महाप्रबंधकों एवं उनके टीम द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों को दिया। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि टीम एनसीएल का यह समेकित प्रयास आने वाले दिनों में भी प्रदर्शन के नए प्रतिमान स्थापित करने को प्रोत्साहित करती रहेगी।
एनसीएल को वित्तीय वर्ष 2022-23 में 410 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाने का बड़ा लक्ष्य दिया गया है। चालू वित्त वर्ष में एनसीएल ने 25.72त्न की शानदार वृद्धि के साथ अभी तक 321.79 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटा लिया है। अधिभार हटाव में भारी बढ़त एनसीएल के कोयला उत्पादन को सुगम बनती है एवं योजनाबद्ध तरीके से देश को अबाध कोयला आपूर्ति करने में अहम कड़ी साबित होती है ।
कोल इंडिया की अग्रणी अनुषंगी एनसीएल कोयला उत्पादन एवं प्रेषण में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है और वित्तीय वर्ष 2022-23 में मंगलवार तक उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 12.77त्न की भारी वार्षिक वृद्धि के साथ 95.76 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर लिया है। अपने कोयला ग्राहकों को भरपूर आपूर्ति करते हुए एनसीएल ने अभी तक 09त्न वार्षिक वृद्धि के साथ रिकॉर्ड कोयला प्रेषण किया है और कंपनी ने बिजली घरों सहित सभी ग्राहकों को 98.95 मिलियन टन कोयला प्रेषित किया है। एनसीएल अपने प्रेषण का अधिकांश हिस्सा बिजली घरों को देती है। अपने प्रेषित कोयले में से एनसीएल ने 27 दिसंबर तक 89.31 मिलियन टन कोयला बिजली घरों को भेजा है।
ऊर्जा आत्मनिर्भरता के आलोक में एनसीएल की इस प्रदर्शन को राष्ट्रीय फ़लक पर सराहा जा रहा है द्य चालू वित्त वर्ष 2022-23 में एनसीएल को 122 मिलियन टन कोयला उत्पादन व प्रेषण के लक्ष्य दिये गए हैं।