Uncategorized

प्लाजा रोड लाइंस पेट्रोल पंप द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण

प्लाजा रोड लाइंस पेट्रोल पंप द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण

सलखन, सोनभद्र।नव वर्ष के उपलक्ष में कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरीब व असहाय लोगों को राहत पहुंचाने हेतु जरूरतमंदों के बीच सोनभद्र सलखन स्थित प्लाजा रोड लाइंस पेट्रोल पंप मालिक पीएन राय के सौजन्य से सौ कंबल वितरण किया गया।

कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पीएच राय व विशिष्ट अतिथि के तौर पर वासुदेव यादव की उपस्थिति रही। साथ ही भारत पेट्रोलियम के प्रादेशिक प्रबंधक राजीव प्रशांत, सेल्स ऑफिसर ऋषभ अस्थाना, पंकज मिश्रा व नरेश गुप्ता सहित दर्जनों समाज सेवी उपस्थित रहे।

प्लाजा रोड लाइंस पेट्रोल पंप मालिक पीएन राय ने बताया कि मानव सेवा करना परम धर्म है। इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण करके उनके चेहरे पर मुस्कान लाने व आशिर्वाद प्राप्त करने की अनूठी पहल अनवरत जारी है।

कंबल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवियों ने कहा कि प्लाजा रोड लाइंस पेट्रोल पंप संचालक व उनसे जुड़े लोग हमेशा जरूरतमंद व असहाय लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं। ठंड के बढ़ते मौसम में गरीब व असहाय की परेशानी को देखते हुए समय पर पीएन राय द्वारा मदद पहुंचाई जा रही है जो काफी सराहनीय कार्य है। कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV