किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय कृषि ग्रामीण मजदूर संघ सिंगरौली ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

वैढ़न,सिंगरौली। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय कृषि ग्रामीण मजदूर संघ सिंगरौली ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन कलेक्टर सिंगरौली को सौंपा। संघ ने कहा कि देश में २३ करोड़ मजदूर हैं परन्तु आज तक इनके सामाजिक सुरक्षा हेतु पृथक कृषि बोर्ड की स्थापना नहीं की गयी है तथा अलग अलग प्रांतो में अलग अलग मजदूरी दी जा रही है। संघ ने मांग की है कि लघु सीमांत किसानों एवं कृषि मजदूरों के लिए पृथक कल्याण बोर्ड का गठन किया जाये। सभ्ीा प्रदेशों एक समान न्यूनतम मजदूरी रूपये सात सौ से एक हजार रूपये प्रतिदिन प्रदान किया जाये। फसल नुकसानी पर बटाईदारों को भी मुआवजा दिया जाये। बंजर जमीनों को सही कर कृषि मजदूरों को सौंपा जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना कर स्थानी मजदूरों को काम व आश्रितों को नौकरी प्रदान की जाये। किसान सम्मान निधि बढ़ाकर प्रति किस्त दस हजार किया जाये। आवारा पशुओं द्वारा फसल नुकसानी पर क्षतिपूर्ति प्रदान की जाये। कृषि मजदूरों को आवास निर्माण हेतु होम लोन चार प्रतिशत ब्याज पर दस लाख दिया जाये। राजस्व विभागों में लंबित मुकदमों का शिविर लगाकर निराकरण कराय जाये।
इसके साथ ही संघ ने जिले की समस्याओं को भी उठाया जिसमें मांग की गयी कि जिन कृषकों की जमीन का कंपनी मुआवजा चार गुना किया था उसे आधा कर दिया गया है उसे चार गुना ेसुलाशियम के साथ कर दिया जाये। विस्थापित परिवारों को एवार्ड पारित से आज तक गुजारा भत्ता एकमुस्त दिया जाये। कैंप लगाकर राजस्व प्रकरणों का निराकरण कराया जाये। कृषि मजदूरों को नि:शुल्क बीज वितरण कृषि विभाग के द्वारा किया जाता था परन्तु वर्ष २०२१-२२ व २०२२-२३ में सिंगरौली जिले के किसी किसानों को रबी व खरीफ में बीच नहीं दिया गया उपसंचालक के द्वारा बेच दिया गया ऐसे अधिकारियों का जांच कराकर उक्त बीच का पैसा कृषक के खाते में दिया जाय एवं अधिकारियो ंपर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। कार्डधारी किसानों को वर्षभर काम दिया जाये। स्थानीय बेरोजगारों को स्थानीय कंपनियों में ७५ प्रतिशत रोजगार प्रदान किया जाये। भूमिहीन किसानों को जंगल में बसी जमीन का पट्टा दिया जाये। साथ ही कहा गया कि विद्युत विभाग द्वारा एक एचपी कनेक्शन को दो एचपी कर दिया गया जिसे पुन: एक एचपी किया जाये। इस दौरान सुरेश द्विवेदी सहित तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।