Uncategorized

रक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री ने सिंगरौली को दी 408 करोड़ के निर्माण कार्यो की सौगाते

रक्षामंत्री तथा मुख्यमंत्री ने किया मेडिकल कालेज भवन सहित पॉच कार्यो का शिलान्यास

वैढ़,सिंगरौली।  केन्द्रीय रंक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने एनसीएल मैदान सिंगरौली में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में सिंगरौली जिले को पॉच निर्माण कार्यो की सौगात दी। सम्मेलन में 408 करोड़ रूपये की लागत के निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया गया। रंक्षामंत्री तथा मुख्यमंत्री ने मेडिकल कालेज भवन का शिलान्यास किया इसका निर्माण ग्राम नौगढ़ में किया जा रहा है। इसके लिए 25 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। मेडिकल कालेज भवन परिसर निर्माण के लिए 248 करोड़ 27 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं।

यह समाचार पढिए

सम्मेलन में सिंगरौली के ग्राम तियरा में बनाये जा रहे माइनिंग कॉलेज परिसर का भी शिलान्यास किया गया। इसके लिए प्रशासन द्वारा 65 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गयी है। माइनिंग कॉलेज निर्माण के लिए 23 नवंबर 2022 को 60 करोड़ 30 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गयी है। माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज खुल जाने से सिंगरौली ही नहीं पूरे प्रदेश के युवाओं को खनन के क्षेत्र में विशेष शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। सम्मेलन में बैढ़न विकासखण्ड के ग्राम हिर्रवाह में 33 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री ने चितरंगी विकासखण्ड के ग्राम चकरिया में बनाए जाने वाले सीएम राइज स्कूल का भी शिलान्यास किया। इसकी लागत 31 करोड़ 40 लाख रुपए है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग पीआईयू को निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। निर्माण कार्य पूरा करने की समय सीमा 17 मई 2024 निर्धारित की गई है। सम्मेलन में सांसद रिती पाठक, प्रभारी मंत्री, विधायक गण तथा हजारो आमजन उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV