Uncategorized
शक्तिनगर रेलवे स्टेशन पर चला स्वच्छता अभियान, किया गया डस्टबिन का वितरण

वैढन,सिंगरौली। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा हैं। इस अवसर पर परियोजना के अधिकारियों ने शक्तिनगर रेलवे स्टेशन में साफ-सफाई की। अभियान के तहत डस्ट्िबन का वितरण भी किया गया।
परियोजना प्रमुख राजीव अकोटकर के नेतृत्व में सीआइएसएफ़ कर्मी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रमदान किया। परियोजना प्रमुख ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। इसके प्रति सभी को जागरूक रहना चाहिए। स्वच्छता अभियान में अशोक कुमार सिंह, देबब्रत कर, सिद्धार्थ मण्डल सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।