Uncategorized
जन सेवा अभियान के तहत परिवहन विभाग ने साईनाथ नार्सिग कालेज मे लगाया शिविर
शिविर में 130 छात्राओ को वितरित किये गये लर्निग लायसेंस

वैढ़न, सिंगरौली। जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के तहत जिले के समस्त ग्राम पंचायतो सहित नगरीय क्षेत्र के वार्डो में शिविर आयोजित कर पात्र हितग्राहियो को शासन की योजनाओ से लाभान्वित कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला परिवहन विभाग द्वारा जिला परिहवन अधिकारी श्री बिक्रम सिंह राठौर के आगुवाई में साईनाथ नर्सिग कालेज में शिविर लागाकर वहा अध्ययनरत 130 छात्राओ का लर्निग लायसेंस बनाकर शिविर में प्रदान किया गया। वही उपस्थित छात्राओ को जिला परिवहन अधिकारी द्वारा यातायात नियमो के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही दो पहिया वाहन से यात्रा करते समय हेलमेट लगाने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य सहित परिवहन विभाग के सुरेन्द्र कुशवाहा, ओम तिवारी आदि उपस्थित रहे।