सास्कृतिक कार्यक्रमो की गूंज से सिंगरौली महोत्सव का हुआ शुभारंभ
सांसद, विधायक, महापौर एवं नगर निगम अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलन कर किया शुुभारंभ

वैढ़न,सिंगरौली। जिले की 15 वी वर्षगाठ के अवसर पर आयोजित सिंगरौली महोत्सव का सुभारंभ विगत दिवस की संध्या बेला पर सीधी सिंगरौली सांसद श्रीमती रीति पाठक, के मुख्य अतिथि एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा, नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, कलेक्टर अरूण परमार, पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरेशी के द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलन कर किया गया।
सिंगरौली महोत्सव का सुभारंभ सास्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियों के साथ किया गया। जिसमे स्थानीय प्रतिभाओ ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियो से देर रात तक दर्शको को मंत्रमुग्ध किया । कार्यक्रम की सुरूआत दीपंशु मिश्रा के तीन ताल तबला वादन से हुई। इसके पश्चात अरविंद दुबे एवं सहयोगियो द्वारा गये भजन छाप तिलक सब छिना रे मोसे नयना मिलाई के से पूरे दर्शक दीर्घा को अध्यत्मिक महौल में सराबोर कर दिया गया। इसके बाद बिमल म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रस्तुत लोकगीत स्वर्ग से सुंदर है सिंगरौली से श्रृगी ऋषि की धरती की महिमा का बखान किया गया। सिंगरौली महोत्सव के तहत आयोजित सास्कुतिक संध्या का राजमाता चून कुमारी स्टेडियम में उपस्थित दर्शको सहित अतिथि गण आनंद उठाते रहे। इस अवसर अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा, एसडीएम ऋषि पवार, विकास सिंह, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, आरविंद झा, नगर निगम आयुक्त पवन कुमार सिंह, तहसीलदार रमेश कोल, पार्षद श्रीमती सीमा जयसवाल, आशीष बैस, अनिल बैस, संतोष शाह, राम गोपाल पाल सहित आम जन उपस्थित रहे।