सिंगरौली में लाडली बहना योजना के स्वीकृत पत्र का वितरण समारोह पूर्वक प्रारंभ
बड़े धूमधाम के साथ विधायक देवसर एवं चितरंगी के द्वारा लड़ली बहनो को स्वीकृती पत्र का किया गया वितरण

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृती पत्र को वितरण समारोह पूर्वक प्रांरभ कर दिया गया है। जहा देवसर विधानसभा में विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा एवं चितरंगी विधानसभा में विधायक श्री अमर सिंह के द्वारा अपने अपने विधानसभा क्षेत्रो में बड़े धूमधाम से ढोल ढमाके साथ मुख्यमंत्री लाडली बहनो को स्वीकृती पंत्रक प्रदान किये गये। इस अवसर पर महिलाओ ने मंगल गीत गाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सुभारंभ कन्या पूजन करके किया गया। इस अवसर पर देवसर विधानसभा के विधायक श्री बर्मा ने कहा कि बहनो को मिल रहे स्वीकृती पत्र इस बात प्रमाण है कि उन्हे 10 जून को लाडली बहना योजना से 1 हजार रूपये की राशि प्राप्त होगी। इस राशि से बहनो की तथा उनकी गृहस्थी की छोटी छोटी जरूरते पूरी होगी।
उन्होने कहा कि लाडली बहना योजना से हर माह मिलने वाली राशि से जहा घर की आवश्यकताये, बच्चो की पढ़ाई दवाई तथा अन्य कार्यो के लिए उन्हे अपने घर के मुखिया के आगे हाथ नही फैलाना पड़ेगा। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने अपनी बहनो को जो बचन दिया उसे पूरा किया।
वही चितरंगी विधानसभा के विधायक श्री अमर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनो के लिए यह योजना बनकर बहुब बड़ा उपकार किया है इसके लिए मै मुख्यमंत्री को हृदय से धन्यवाद देता हू। उन्होने कहा कि परिवार चलाने की जिम्मेदारी बहनो की होती है गरीब परिवार की बहनो को हर माह 1 हजार रूपये की सहायता मिलना बड़ी बात है। इससे छोटी मोटी जरूरते पूरी हो जायेगी। रोजमर्रा की घरेलू जरूरते भी पूर्ण होगी। इस अवसर पर संबंधित जनपद पंचायतो के अधिकारी कर्मचारियो के साथ साथ बड़ी मात्रा में आम जन मानस महिलाऐ उपस्थित रही।